
अरे कल का मैच तो मैंने पूरा देखा...और सुबह सुबह तैयार होकर ऑफ़िस भी आ गया.. कुछ भी कहे ये टीम इंडिया के लिये तो बुरा ही था.. पर एक अच्छा खेल देखने को मिला, मैच अभी शुरू भी नही हुआ था साथियों के एस.एम एस पे एस.एम.एस आते रहे..क्या था उन एस एम एस में चलिये इस एस एम एस की कुछ कड़िया जोड़ने की कोशिश करता हूं..हम भारतीय जीत के प्रति कितने लालाइत रहते हैं ये आपको इन एस एम एस संदेश से पता लगेगा....
* भाई टॉस जीत गये हैं अब ये मैच भी अपने हाथ है.
* जीतना है.
* जीत अपनी सुनिश्चित है
* देखा सचिन को ,५० लगाते ही ठंडे
* अरे ये क्या कार्तिक को भेज दिया?
*लग रहा है लो स्कोरिंग मैच है.
* अरे सब आउट होते जा रहे हैं सबकी चर्बी बढ गई है.
* अरे ये साले खिलाड़ी नही है स्टार हैं.
* बड़ा कम स्कोर बना है अब बॉलर ही कुछ कर सकता है..
* इंगलैण्ड ये मैच बचा नही पायेगा अपना ज़हीर फ़ॉर्म में है.
* स्पिनर तो अभी बाकी हैं ये मैच अपना है..
*अरे ये आगरकर को भी विकेट मिल गया
* जब गला फ़ंसता है तभी विकेट लेता है...
* ए भाई इस पवरवा का बाल बहुत बढ गया है इसे कटवाओ भाई
*अब तो मैच हाथ में है आज सोईयेगा नहीं
* गुरु नींद आ रही है
*सोना मत कुछ भी करो पर जगते रहो
* देखना कुछ तो चमत्कार ज़रुर होगा.
* अब बॉलिंग में मज़ा नही आ रहा
* ये रवि बोपारा अगर आउट हो गया तो समझिये मैच हमारी झोली में है..
*ये साला स्टुअर्ट ब्रॉड भी साला जमा हुआ है अब लगता है अब जीत मुश्किल है
* दोनों दिमाग से खेल रहे हैं.
* अरे इनको कोई आउट नही कर पा रहा अब हम सोने जा रहे हैं
* भाई एक बात तय करके मैं तो सो जाउंगा..कि अब से ये क्रिकेट सिरकेट देखना बन्द. फ़ुट्बॉल इससे अच्छा है कम से कम ९० मिनट में खत्म तो हो जाता है.
* भाई आपको भारत की हार मुबारक, मैं तो सोने जा रहा हूं.. वैसे भी मैं हार देख नहीं सकता..
*ये साला द्रविड़ बेहूदा कप्तान है...
* ल्ल्ल्ल्ल्ल गई भैंस पानी मॆं
* चलो सो जाते हैं साले रात खराब कर दिये.
भाई क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो वाकई खेल भावना से देखो तो मज़ा है, नही तो सज़ा , तो भाई खेल देखो और खेल की धार देखो... .....ये ज़रूर है कि यहां खेल से बड़ा खिलाड़ी होता जा रहा है जो चिन्ता की बात है.. हां अगर कोई और खेल हो दिल लगाने का तो अवश्य बताएं.. अंगरेज़ों का खेल कह कर भागिये नहीं.....!!!!!!