नाक से जो ध्वनि निकलती है हमारी तरफ़ उसे खर्राटा कहते हैं। ये खर्राटे तरह-तरह के होते हैं- इसका नज़ारा रात में देखते ही बनता है। आपको नज़दीक से देखना है तो किसी सूनसान रेलवे स्टेशन के प्लेट्फ़ार्म या किसी रेलवे के विश्राम ग्रृह में या किसी शादी में थककर सोती पूरी की पूरी बारात... इन सब जगहों पर खर्राटे की अलग-अलग झांकियां आपको देखने को मिल जाएंगी। सफ़र मे बस, ट्रेन या कार में भी आपको खर्राटे लेने वाली अलग-अलग किस्म की श्रेणियां आपको देखने को मिल जायेंगी...
फिर कभी ये भी होता है कि यह घटना आपही के साथ घटित हो तो आप चकित रह जाते हैं। एक घटना बताऊं क्या हुआ कि मित्रो के साथ बस में कही घूमने जा रहे थे... गन्तव्य तक बस को चार से पांच घण्टे मे पहुंचना था। बस भी बड़ी आरामदेह थी.. कुछ ही पलों मे नींद पलकों पर सवार... कब सोया पता ही नही चला। बगल मे बैठे मित्र ने कुहनी मार के जगाया और कहा "बहुत तेज़ खर्रटा है आपका" मैं सोचने लगा कि घर में छोटी सी खटकन से नींद टूट जाती है और ये कह रहे हैं "खर्राटा बहुत तेज़ है तुम्हारा"... इस बात पर चकित था कि आज तक मैने तो अपने आप को खर्राटे भरते देखा ही नही और इन्होने देख लिया ये कैसे हो सकता है? तभी किसी ने अपना मोबाइल फ़ोन निकाला और उसका वीडियो ऑन कर दिया जो मैने दृश्य देखा तो बड़ी शर्मिदगी महसूस हुई। वीडियो मे जो मैने देखा कि मेरा मुंह अजीब तरीके से खुला हुआ है जाती-आती सांस से अलग-अलग ध्वनियां निकल रही है और मै चैन से सो रहा हूं। उस सीन को देख कर ये पता चला कि दूसरों के खर्राटे पर मज़ाक बनाने वाला खुद भी खर्राटा लेता है... वह भी ऐसा? वीभत्स रस हो जैसे.. वाकई मुझे ये तो आजतक पता ही नहीं था कि मै भी सोते समय खर्राटे भरता हूं... वो भी भर्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र... शिट्त्त्त्त्त्त!!!
न शास्त्रीय टप्पा.. न बेमतलब का गोल-गप्पा.. थोड़ी सामाजिक बयार.. थोड़ी संगीत की बहार.. आईये दोस्तो, है रंगमंच तैयार..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आज की पीढ़ी के अभिनेताओं को हिन्दी बारहखड़ी को समझना और याद रखना बहुत जरुरी है.|
पिछले दिनों नई उम्र के बच्चों के साथ Ambrosia theatre group की ऐक्टिंग की पाठशाला में ये समझ में आया कि आज की पीढ़ी के साथ भाषाई तौर प...
-
पिछले दिनों मै मुक्तिबोध की कविताएं पढ़ रहा था और संयोग देखिये वही कविता कुछ अलग अंदाज़ में कुछ मित्रों ने गाया है और आज मेरे पास मौजूद है,अप...
-
रंगरेज़ .....जी हां ....... अंतोन चेखव की कहानी पर आधारित नाटक है ... आज से तीस साल पहले पटना इप्टा के साथ काम करते हुये चेखव की कहा...
-
पिछले दिनों नई उम्र के बच्चों के साथ Ambrosia theatre group की ऐक्टिंग की पाठशाला में ये समझ में आया कि आज की पीढ़ी के साथ भाषाई तौर प...
5 comments:
खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्..और् हम भी सो गये..:)
खर्र..खर्र....हमारी तरफ भी खर्राटे ही कहते हैं और इस कॉम्पटिशन में हम गोल्ड मेडल धारक हैं. :)
ऊपर वाले का शुक्र है । न हम और ना हमारे आसपास कोई करता है खर्र खर्र खर्र
खर्र खर्र खर्र खर्र खर्र खर्र खर्र खर्र खर्र खर्र खर्र
nidra me leen aadmi to bada sukhi hota hai .aaj ke is tanav bhari jindagi mein agar koyi achchi neend
le raha hai to achcha hi hai.Rahi baat kharraton ki to iska matlab hai ki wo sirf nidra me leen hai chirnidra me nahi.ek sher gaur farmaye-
neend to dard ke bistar pe bhi aa sakti hai,
uske pahloo me sar ho ye jaroori to nahi.
अच्छा तो आप को खर्राटे आते है? भाई कही मुझे भी तो नही आते ? अब नींद मे जाग कर देखना होगा। लेकिन अरुण जी की ध्वनी अच्छी लगी
खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र्र्खर्र्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर!!!!!!!!
Post a Comment