कुछ ऐसी चीज़ पढ़ लें कि काफ़ी दिनों तक वो आपके दिमाग पर छाई रहती है,वैसे ही ये कविता भी आपके ऊपर अपनी पकड़ कम से कम लम्बे समय तक बनाई रखेगी ...अरविन्द गुप्ता का काम काबिले तारीफ़ है,कि बच्चो के लिये उनके यहां इतना कुछ है कि समझ नहीं आता उन्होंने इतना कुछ किस तरह किया है, ये कविता भी उन्ही के सौजन्य से आप तक पहुँचा रहा हूँ...
हे शिक्षक !
मैं जानता हूँ और मानता हूँ
कि न तो हर आदमी सही होता है
और न ही होता है सच्चा;
किंतु तुम्हें सिखाना होगा कि
कौन बुरा है और कौन अच्छा |
दुष्ट व्यक्तियों के साथ साथ आदर्श प्रणेता भी होते हैं,
स्वार्थी राजनीतिज्ञों के साथ समर्पित नेता भी होते हैं;
दुष्मनों के साथ - साथ मित्र भी होते हैं,
हर विरूपता के साथ सुन्दर चित्र भी होते हैं |
समय भले ही लग जाय,पर
यदि सिखा सको तो उसे सिखाना
कि पाये हुए पाँच से अधिक मूल्यवान-
स्वयं एक कमाना |
पाई हुई हार को कैसे झेले,उसे यह भी सिखाना
और साथ ही सिखाना,जीत की खुशियाँ मनाना |
यदि हो सके तो ईर्ष्या या द्वेष से परे हटाना
और जीवन में छिपी मौन मुस्कान का पाठ पठाना |
जितनी जल्दी हो सके उसे जानने देना
कि दूसरों को आतंकित करने वाला स्वयं कमज़ोर होता है
वह भयभीत व चिंतित है
क्योंकि उसके मन में स्वयं चोर छिपा होता है |
उसे दिखा सको तो दिखाना-
किताबों में छिपा खजाना |
और उसे वक्त देना चिंता करने के लिये....
कि आकाश के परे उड़ते पंछियों का आह्लाद,
सूर्य के प्रकाश में मधुमक्खियों का निनाद,
हरी- भरी पहाड़ियों से झाँकते फूलों का संवाद,
कितना विलक्षण होता है- अविस्मरणीय...अगाध...
उसे यह भी सिखाना-
धोखे से सफ़लता पाने से असफ़ल होना सम्माननीय है |
और अपने विचारों पर भरोसा रखना अधिक विश्व्सनीय है!
चाहें अन्य सभी उनको गलत ठहरायें
परन्तु स्वयं पर अपनी आस्था बनी रहे यह भी विचारणीय है |
उसे यह भी सिखाना कि वह सदय के साथ सदय हो,
किंतु कठोर के साथ हो कठोर |
और लकीर का फ़कीर बनकर,
उस भीड़ के पीछे न भागे जो करती हो-निरर्थक शोर |
उसे सिखाना
कि वह सबकी सुनते हुए अपने मन की भी सुन सके,
हर तथ्य को सत्य की कसौटी पर कसकर गुन सके |
यदि सिखा सको तो सिखाना कि वह दुख: में भी मुस्कुरा सके,
घनी वेदना से आहत हो, पर खुशी के गीत गा सके |
उसे ये भी सिखाना कि आँसू बहते हों तो बहने दें,
इसमें कोई शर्म नहीं...कोई कुछ भी कहता हो... कहने दो |
उसे सिखाना-
वह सनकियों को कनखियों से हंसकर टाल सके
पर अत्यन्त मृदुभाषी से बचने का ख्याल रखे |
वह अपने बाहुबल व बुद्धिबल क अधिकतम मोल पहचान पाए
परन्तु अपने ह्रदय व आत्मा की बोली न लगवाए |
वह भीड़ के शोर में भी अपने कान बन्द कर सके
और स्वत: की अंतरात्मा की यही आवाज़ सुन सके;
सच के लिये लड़ सके और सच के लिये अड़ सके |
उसे सहानुभूति से समझाना
पर प्यार के अतिरेक से मत बहलाना |
क्योंकि तप-तप कर ही लोहा खरा बनता है.
ताप पाकर ही सोना निखरता है |
उसे साहस देना ताकि वह वक्त पड़ने पर अधीर बने
सहनशील बनाना ताकि वह वीर बने |
उसे सिखाना कि वह स्वयं पर असीम विश्वास करे,
ताकि समस्त मानव जाति पर भरोसा व आस धरे |
यह एक बड़ा-सा लम्बा-चौड़ा अनुरोध है
पर तुम कर सकते हो,क्या इसका तुम्हें बोध है?
मेरे और तुम्हारे... दोनों के साथ उसका रिश्ता है;
सच मानो, मेरा बेटा एक प्यारा- सा नन्हा सा फ़रिश्ता है |
( हिन्दी अनुवाद मधु पंत अगस्त २००४)
न शास्त्रीय टप्पा.. न बेमतलब का गोल-गप्पा.. थोड़ी सामाजिक बयार.. थोड़ी संगीत की बहार.. आईये दोस्तो, है रंगमंच तैयार..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आज की पीढ़ी के अभिनेताओं को हिन्दी बारहखड़ी को समझना और याद रखना बहुत जरुरी है.|
पिछले दिनों नई उम्र के बच्चों के साथ Ambrosia theatre group की ऐक्टिंग की पाठशाला में ये समझ में आया कि आज की पीढ़ी के साथ भाषाई तौर प...
-
पिछले दिनों मै मुक्तिबोध की कविताएं पढ़ रहा था और संयोग देखिये वही कविता कुछ अलग अंदाज़ में कुछ मित्रों ने गाया है और आज मेरे पास मौजूद है,अप...
-
रंगरेज़ .....जी हां ....... अंतोन चेखव की कहानी पर आधारित नाटक है ... आज से तीस साल पहले पटना इप्टा के साथ काम करते हुये चेखव की कहा...
-
पिछले दिनों नई उम्र के बच्चों के साथ Ambrosia theatre group की ऐक्टिंग की पाठशाला में ये समझ में आया कि आज की पीढ़ी के साथ भाषाई तौर प...
14 comments:
उसे सिखाना कि वह स्वयं पर असीम विश्वास करे,
ताकि समस्त मानव जाति पर भरोसा व आस धरे..
अब्राहम लिकन की बड़े काम की सीख है। पढवाने के लिए शुक्रिया।
लगभग १५ वर्ष पहले यह पत्र पढ़ा था और उस समय भी यही पंक्तियाँ अच्छी लगी थीं
धोखे से सफ़लता पाने से असफ़ल होना सम्माननीय है |
और अपने विचारों पर भरोसा रखना अधिक विश्व्सनीय है!
चाहें अन्य सभी उनको गलत ठहरायें
कुछ चीजें शायद वक्त के साथ बदलती नही हैं
यह सच में अद्भुत पत्र है . यह बेटे के नाम नहीं बल्कि उसके अध्यापक के नाम है . हां! है बेटे के पालन-पोषण के बारे में . मैंने इसे बहुत पहले 'ऐसे ढालो मेरे बच्चे को' नाम से पढा था और संभाल कर रख लिया था .
पर कविता बनाने के चक्कर में कहीं-कहीं दुहराव बढ गया है,इंटेंसिटी और प्रभाव थोड़ा कम हो गया है .
प्रियंकरजी, शीर्षक के बारे में आपका कहना दुरुस्त है,जो भूल थी वो मेरी तरफ़ से थी ब सुधार लिया है, असुविधा के लिये खेद है, शुक्रिया
कमोबेश यह कम उम्र में लिखे गए किसी प्रेमपत्र जैसा है। पता नहीं इसे लिखे और जारी किए जाते वक्त अमेरिका में स्कूल सिस्टम लागू था या नहीं। यह किसी स्कूल के शिक्षक के बजाय किसी आश्रम के आचार्य को लिखा गया पत्र ज्यादा लगता है। बीटीसी और बीएड के करीकुलम में इसे डालकर शिक्षकों के थोड़ा मानवीय हो जाने की अपेक्षा जरूर की जा सकती है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि गधे की लादी में लदे एक और कपड़े से ज्यादा इसकी कोई उपयोगिता उनके लिए हो सकती है।
विमलजी , बहुत बहुत धन्यवाद ।
इस कविता को बिटिया के ब्लॉग पर डालें.
aapke is ptra ke bina mera shikshak diwas ka karyakram adhoora hota......tahe dil se shukriya.. sonu
"अब्राहम लिंकन का पत्र....... पुत्र के शिक्षक के नाम..."
i think u r such a nice person who gave me chance for read to ds latter,,,
thanks again it is nice gift for all people who want esteemed life...
Its so much inspiring for teachers as well as students but what is the source of this ? any copy, book or letter is not given here. thank translater.
hi Nita Subedi, Many sources refute Lincoln’s authorship of this great letter. One states that “An enterprising person had falsely appropriated the great man’s name to give more weight to the inspirational thoughts of some unknown writer,” I’ve not had time to personally ascertain the original source of the great piece, but I think it contains timeless words of wisdom that should be pondered.
ek pita ki shikshak se asha is patra me zhakati hi agar har shikshak is patra ko padh kar apne andar ek badlaw kar le to aaj ki education system me bhut bada badlaw sambhav hi
it is very sweet and useful poem for in-courage our society for long time. so i am very thankful for this poem.
this is very useful poem u know isse hme bahut sikh milti hai u know aadmi ko apne ap per vishvas rakhna chahiye
aasha karta hu isse apko bhi koi sikh mile
Post a Comment