Thursday, April 10, 2008

पहचान कौन ? ? ? ?


आज सुबह सुबह मेरे मित्र विपिन ने क्वेस्ट वर्ड का लिंक भेजा, वहाँ मुझे ये जानमारू तस्वीर हासिल हुई है,तो इस तस्वीर के लिये क्वेस्ट वर्ड का मैं, हौले हौले, लाहे लाहे शुक्रिया अदा करता हूँ...उस फोटोग्राफ़र का भी शुक्रिया जिसने ये फोटो खीचते हुए खींची है। फ़ोटो देखकर एक गाना याद आ रहा है
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना !! कहिये कैसा रहा?

11 comments:

अनिल रघुराज said...

जबरदस्त। कोई रिवाज इंसान की स्वतंत्र हैसियत को कैसे मिटा सकता है, इसका नमूना। तस्वीर ही अपने आप में बहुत कुछ कह जाती है।

अफ़लातून said...

" और मैं तुझे देखते हुए देखूँ"

Ghost Buster said...

गजब!

Manish Kumar said...

बढ़िया !

नीलिमा सुखीजा अरोड़ा said...

neelima.sukhija क्या खूबसूरत चेहरे ढूंढ कर लाएं हैं आप वाह

सुजाता said...

क्या मारक चित्र ढूंढा है विमल जी !

रवीन्द्र प्रभात said...

गजब है।

Alpana Verma said...

jabardast pic laye hain aap to!aisee tasveeren hum yahan aksar dekhte hain--NEWSPAPERS main---
ID card par to photo par chipki laga deteee hain----PAHCHAN KAUN??????

sanjay patel said...

विमल भाई ...इसे यूँ भी कह सकते हैं ..चेहरा क्या देखते हो...दिल में उतर कर देखो न !

sanjay patel said...

विमल भाई आपका ईमेल आई-डी नहीं मेरे पास.एक नमस्ते ईमेल sanjaypatel1961@gmail.com पर दे दीजियेगा.दिन सुदिन हो आपका.

सागर नाहर said...

कमाल की तस्वीर है :)

आज की पीढ़ी के अभिनेताओं को हिन्दी बारहखड़ी को समझना और याद रखना बहुत जरुरी है.|

  पिछले दिनों  नई  उम्र के बच्चों के साथ  Ambrosia theatre group की ऐक्टिंग की पाठशाला में  ये समझ में आया कि आज की पीढ़ी के साथ भाषाई तौर प...