आज चंदन दास की एक गज़ल सुनिये,वैसे चाहता तो था कि और भी गज़लें जो मुझे पसंद हैं चंदन दास की वो सुनवाता पर आज एक ही ग़ज़ल सुनिये....चंदन दास की आवाज़ दमदार है पर ना जाने क्यौं उनकी गज़लों की फ़ेहरिस्त बहुत छोटी है....कुछ ही गज़लें मुझे पसन्द आयीं थी....जिसमें एक तो खुशबू की तरह आया, वो हवाओं में.. मुझे बहुत पसन्द है, आज भी कभी सुनने को मिल जाता है तो मज़ा आ जाता है। आज उनकी एक ग़ज़ल सुनिये और आनन्द लीजिये....
न जी भर के देखा न कुछ बात की....
न शास्त्रीय टप्पा.. न बेमतलब का गोल-गप्पा.. थोड़ी सामाजिक बयार.. थोड़ी संगीत की बहार.. आईये दोस्तो, है रंगमंच तैयार..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आज की पीढ़ी के अभिनेताओं को हिन्दी बारहखड़ी को समझना और याद रखना बहुत जरुरी है.|
पिछले दिनों नई उम्र के बच्चों के साथ Ambrosia theatre group की ऐक्टिंग की पाठशाला में ये समझ में आया कि आज की पीढ़ी के साथ भाषाई तौर प...
-
पिछले दिनों मै मुक्तिबोध की कविताएं पढ़ रहा था और संयोग देखिये वही कविता कुछ अलग अंदाज़ में कुछ मित्रों ने गाया है और आज मेरे पास मौजूद है,अप...
-
रंगरेज़ .....जी हां ....... अंतोन चेखव की कहानी पर आधारित नाटक है ... आज से तीस साल पहले पटना इप्टा के साथ काम करते हुये चेखव की कहा...
-
पिछले दिनों नई उम्र के बच्चों के साथ Ambrosia theatre group की ऐक्टिंग की पाठशाला में ये समझ में आया कि आज की पीढ़ी के साथ भाषाई तौर प...
5 comments:
ओह पिछले दिनो नीरज रोहिल्ला से चंदन दास के बारे में ही चर्चा चल रही थी । मैंने उसे बताया कि एक दिन विविध भारती की लॉबी में एक शख्स को बैठे देखा तो चेहरा पहचाना सा लगा । फिर किसी ने बताया कि ये चंदन दास हैं । बहुत पुराने दिन याद दिला दिये आपने ।
ohh kya gazal hai..mere pasandida gazal gayak ki pasandida gazal sunavane ka shukriya
बहुत खूब.. चंदन दास जी की ज्यादा गज़लें नहिं सुनी पर लगता है अब खोज खाज के सब सुननी होगी।
धन्यवाद विमलजी।
मेरी डॉयरी में ये ग़ज़ल अंकित है। और इसकी कैसेट भी है मेरे पास शुक्रिया इसे बहुत दिनों बाद सुनवाने के लिए।
बहुत आभार इतनी उम्दा गजल सुनवाने का. एक मित्र से एक बार सुनी थी-आज कुछ और ही आनन्द आया.
Post a Comment